आखिर पकड़ा गया गुलदार वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को पिंजड़े में कैद कर लिया ।
गिरीश गैरोला।
उत्तरकाशी के गाजना पट्टी अंतर्गत न्यू गांव में सोमवार सुबह से ही गुलदार के घुसने की से दहशत का माहौल बना रहा। एक घर से दूसरे घर उछल कूद करते गुलदार करीब 4 घरों में तमाशा करने के बाद गधेरे की तरफ खेतों में दुबक गया था ।
ग्रामीणों ने बताया कि वह ठीक से चल नहीं पा रहा था। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने बताया संभवतया गुलदार ने कोई विषैला पदार्थ खा लिया होगा जिसके कारण वह ठीक से चलने में असमर्थ हो गया था। टिहरी से बुलाई गई ट्रेंकु लयज टीम ने 12 घंटे बाद गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में रखने में कामयाबी पाई ।करीब 5:30 बजे गुलदार के पिंजरे में आने के लोगो ने राहत की सांस ली। रेंज अधिकारी ओमप्रकाश मघवाल ने बताया कि गुलदार को पहले पशु चिकित्सक से जांच कराई जाएगी और स्वास्थ्य लाभ देने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अगली कार्यवाही की जाएगी। गुलदार के गांव में घुसने के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा ।वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक घर की छत पर कैसे गुलदार आराम से बैठा है ।जबकि उसी मकान के आंगन में एक बच्चा छत के ऊपर बैठे खतरे से निश्चिंत होकर दरवाजे के पास अपने काम में लगा है। हलाकि दूर से लोग चिल्ला चिल्ला कर बच्चे को घर के अंदर घुसने की सलाह दे रहे हैं लेकिन दूर होने की वजह से बच्चे तक आवाज नही पहुँच पा रही है। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ का शोर सुनकर गुलदार एक छत से दूसरी छत पर कूदता हुआ यहां से वहां दौड़ता रहा।