कुमार दुष्यंत
हरिद्वार के गाजीवाला क्षेत्र से एक ऐसा विदारक विडियो सामने आया है।जिसमें खनन कारोबारी बुग्गी न खिंचने पर बुग्गी में जुते भैंसे पर क्रुरता से डंडे बरसा रहा है।
इस विडियो के सामने आने के बाद पशु-प्रेमियों में रोष है।
हरिद्वार में प्रशासन की पुरजोर कोशिशों के बावजूद अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं।अपने बेतरतीबी खनन से अवैध खनन के ये कारोबारी न केवल गंगा का ही सीना छलनी कर रहे हैं।बल्कि खनन ढुलाई में लगे बेजुबानों पर भी कहर ढा रहे हैं।
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन जब-तब कार्रवाई करता रहता है।इसमें प्रशासन खनन में जुटे मोटर वाहनों पर तो कार्रवाई में सफल रहता है।लेकिन नदियों के किनारे चोर रास्तों से घोड़ा-भैंसाबुग्गी व गधे, खच्चरों पर अवैध खनन ढुलाई करने वाले बच निकलते हैं।यह घोडा-भैंसाबुग्गी वाले बेतरतीबी खनन से नदियों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही खनन में लगाए गये पशुओं पर भी अत्याचार करते हैं।
वैध खनन में जहां खनन ढुलाई की मात्रा के मानक का पालन करना होता है।वहीं यह अवैध खनन करने वाले अधिक कमाई के चक्कर में बुग्गियों को ओवरलोड कर लेते हैं।सर्दियों में तो यह बिना परवाह किये ठंडे बर्फीले पानी में ही जानवर को उतार देते हैं।इन स्थितियों में जानवर जब बुग्गी नहीं खींच पाता तो बुग्गी खींचने के लिए उस पर अत्याचार किये जाते हैं। खनन में जुते पशुओं पर अत्याचार के एक ऐसा ही विडियो सामने आया है।जिससे मानवता शर्मसार हो रही है।हरिद्वार के गाजीवाली क्षेत्र के इस वीडियो में बुग्गी मालिक ओवरलोड बुग्गी को न खींच पाने पर गुस्से में बेजुबान भैंसे पर ताबडतोड डंडे बरसा रहा है।टनों खनन सामग्री के बोझ तले तबा यह भैंसा, बुग्गी न खींच पाने पर मालिक के डंडे खाते-खाते वहीं निढाल होकर गिर गया।जिस क्रुरता से ये बुग्गी मालिक अपने भैंसे को पीट रहा है, उससे यह आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह अपने पशु के भोजन, पानी व कष्ट के प्रति कितना संवेदनशील होगा।यह महज एक घटना है।हरिद्वार के कटेवड, रवासन, श्यामपुर, सज्जनपुर, भोगपुर, गाजीवाली, सोलानी आदि खनन प्रभावित क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं रोज होती हैं।