कमल जगाती, नैनीताल
आम लोगों की सुरक्षा के लिए जहां एक तरफ पुलिस और अर्ध सैनिक बलों को मजबूत किया जा रहा है, वहीं उत्तराखण्ड की किच्छा पुलिस के जवानों से ट्रेनिंग के बावजूद शस्त्र खुल बन्द नहीं सके।
देखिए वीडियो
पुलिस क्षेत्राधिकारी(सी.ओ.)के आदेश पर पुलिस कर्मियों को राईफल, कार्बाइन, ए.के.47 आदि खोलने के लिए कहा गया था जिसमें वो फेल हो गए। अब उन्हें दोबारा सीखने को कहा गया है ।
उधम सिंह नगर में किच्छा कोतवाली के अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण पर पुलिस सी.ओ.हिमांशु शाह के पंहुचने पर एस.आई. नवीन बुधानी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने सलामी दी। इसके बाद सी.ओ. ने मालखाने, दस्तावेजो, रसोईघर, पुलिसकर्मियों के बैरिक, एल.आई.यू.ऑफिस, कोतवाली परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया।
जब सी.ओ. कोतवाली पुलिस के अस्त्र और शस्त्रों का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को राईफल, कार्बाइन, ए.के.47 जैसे शस्त्रों को खोलने व जोड़ने को कहा तो वो जोड़ नहीं पाए। सी.ओ. ये देखकर हक्के बक्के रह गए। उन्होंने कई बार पुलिस कर्मियों को मौका दिया लेकिन उन्होंने सी.ओ.को हर बार निराश ही किया । इस दौरान कई एस.आई.और कांस्टेबलों के इन शास्त्रों को खोलने और जोडने मे पसीने छूट गए। सी.ओ.हिमांशु शाह ने किच्छा के एस.ओ.को निर्देश देते हुए पुलिस कर्मियों के नियमित रूप से शस्त्रों की साफ सफाई करने और इनको खोलने व जोड़ने की जानकारी देने को कहा है।