कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के चम्पावत में अमोड़ी नामक स्थान पर ऐसे ही लगातार तीन घंटे तके खिसकता रहा पहाड़। भूस्खलन रुकने के बाद अब प्रशासन रास्ता खोलने में जुट गया है।
देखिए वीडियो
चम्पावत जिले में पिछले दिनों केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘आल वैदर रोड’ के निर्माण के लिए चम्पावत जिले के टनकपुर से पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट तक चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। भारी बरसात के बाद आज यहां अमोड़ी नामक स्थान पर एकाएक भूस्खलन शुरू हो गया, जो तीन घंटे तक चलता रहा। सड़क के दोनों तरफ लंबा लंबा जाम लग गया। राहगीर जहां के तहां फंस गए। इस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने की किसी की हिम्मत नहीं हुई क्योंकि यहां सड़क मलुवे से पट गई थी। पहाड़ी से पत्थर मलबे के साथ पेड़ भी बहते चले गए।
सड़क बन्द होने की वजह से पहाड़ों को होने वाली आवश्यक आपूर्ति भी घंटों बाधित रही। रास्ते को खोलने के लिए जे.सी.बी.मशीन तो लगाई गई है लेकिन मलबा हटाते ही ऊपर से फिर से मलबा गिर रहा है। भूस्खलन ने क्षेत्र के 50 मीटर हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद, लोग काफी देर से सड़क में फंसे रहे तथा सड़क के खुलने का इंतजार कर रहे ।शाम 6:55पर ही मार्ग खुल सका। भूस्खलन लगभग जारी है और यह कभी भी फिर से अवरुद्ध हो सकता है।