होटल में चलाये जा रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, एक महिला सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, 02 पीड़िता मुक्त कराई।
देहरादून मे पटेल नगर थाना क्षेत्र के होटल किंगफिशर मे कोलकाता के पति-पत्नी किराये पर लेकर वहां पर बाहर से लड़कियों को लाकर उनसे देह व्यपार का धंधा करा रहे थे। इस सूचना पर एन्टी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग एवम पुलिस टीम ने उक्त होटल पर दबिश दी तो होटल पर शेखर नामक व्यक्ति अपनी पत्नी लिपि के साथ उक्त किराये के होटल रूम में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित कराते हुए पाए गए और इनके होटल में अलग अलग कमरे से 01 ग्राहक अभियुक्त एवम 02 पीड़ित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जिस पर उक्त दोनो दम्पति सहित 01 अभियुक्त को अन्तगत धारा 3/5/8 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवम 370 भादवि में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुक्त कराई गई युवतियों में एक मूल रूप से नेपाल की एवम दूसरी मूल रूप से बिहार की है, जिनसे पुलिस ने पुछताछ की तो नेपाल की युवती द्वारा बताया गया कि वह यहां कारगी चौक में 01 माह पहले कंपनी में काम करने के लिए आई थी एवम बिहार निवासी युवती द्वारा बताया गया कि वह कुछ समय पहले दिल्ली से काम करने आई थी, जहां यह दोनों लिपि विश्वास के संपर्क में आ गई और लिपि विश्वास द्वारा इनको अपने साथ होटल में ले जाया गया और वहां पर शशांक शेखर से मिलवाया। वहां पर और भी लड़कियां थी जो नेपाल बिहार उत्तर प्रदेश दिल्ली आदि की रहने वाली थी। फिर इन दोनों पति-पत्नी द्वारा इसको काम के बदले अच्छा पैसा देने का लालच दिया गया, जिस पर यह लालच में आ गई लेकिन इन दोनों पति-पत्नी द्वारा काम के बदले पैसे नही दिए गए और जब इसने वापस जाने के लिए बोला तो उनको जबरदस्ती रोककर ये सब काम कराया और उसको पैसे भी नही दिए। इन्होने बताया कि बाकी लड़कियां काम करके आती जाती रहती थी। पुलिस ने कहा कि आवश्यक कार्यवाही के बाद पीड़िता को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्तगण….*
——————————
*1* . *शेखर शशांक पुत्र रमेश चौधरी निवासी बद्रीबेटा थाना पुपरी जिला सीतामढ़ी बिहार उम्र 24 वर्ष*
2- *सचिन कुमार पुत्र शिव शंकर लाल निवासी ग्राम मातापुर पीपल गांव फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष*
3- *लिपि विश्वास पत्नी शशांक शेखर निवासी पुपरी सीतामढ़ी बिहार उम्र 22 वर्ष* *संचालिका*
*पीड़िता जिनको मुक्त कराया गया.* ..
——————————————–
*1* . कल्पना *(काल्पनिक नाम)* निवासी नेपाल उम्र करीब 21वर्ष।
*2* . बबीता *(काल्पनिक नाम)* कोलकाता , उम्र करीब 19 वर्ष।
*बरामदगी.* …
————-
*1* . नकदी ₹ 7 हजार 2 सौ रुपये/-
*2* . गर्भ निरोधक गोलिया, शक्तिवर्धक कैप्सूल एवम अन्य दो आपत्तिजनक वस्तुएं आदि।
*3* . 05 मोबाइल फ़ोन।
*पुलिस टीम* ….
———————
*1* . श्री सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर
*2* . उ.नि. गिरीश नेगी चौकी प्रभारी बाजार
*3* . आरक्षी जितेंद्र , डंबर कुमार, आरक्षी दिगंबर।
*4* . उ.नि. तुलसीराम , हेड कांस्टेबल महेंद्र राणा आरक्षी मनवीर , सतीश , हरदीप महिला कांस्टेबल रचना डोभाल महिला कांस्टेबल ज्योति देवरानी( *एन्टी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग टीम) ।*