सोशल मीडिया पर वायरल संदेश शराब पिलाने हेतु फ्री वाहन सेवा के संदर्भ में कार्यवाही। दो अभियुक्त मय वाहन गिरफ्तार
देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में शराब के ठेके बंद होने के कारण ठेका संचालक द्वारा शराब पीने वाले व्यक्तियों को फ्री सेवा का लालच देते हुए वाहन में ग्राहकों को बैठाकर पास के शराब के ठेके पर पहुंचाया जा रहा था। जिससे लोगो में न्यूसेंस की भावना उत्पन हो रही है।इस तरह शिकायत पर पुलिस ने सेलाकुई के बंद शराब के ठेके के बाहर से टाटा मैजिक वाहन के चालक व शराब ठेके के कर्मचारी को मौके से गिरफ्तार कर दिया।
इनसे पूछताछ की गई तो ठेके के कर्मचारी द्वारा बताया कि राजस्व अधिक होने के कारण टेंडर की कार्यवाही नहीं हो पाई जिस कारण सेलाकुई का देशी ठेका काफी दिनों से बंद है ।दिनांक 29.4.19 को सहसपुर का देशी शराब का ठेका खुलने पर ठेका संचालक द्वारा अपने सेल्समैन बिठा कर ग्राहकों को बढ़ाने के लिए यह सेवा शुरू की गई।
अनैतिक रूप से प्रारंभ की गई सेवा से सेलाकुई क्षेत्र में न्यूसेंस उत्पन्न होने पर वाहन को सीज करते हुए उचित कार्यवाही अमल में लायी गयी। शराब ठेका स्वामी के विरूद्ध भी कार्यवाही की इजाजत मांगी जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त गण*।
1- सतीश पुत्र नत्थू सिंह नि. डोईवाला हाल पता सेल्समैन देशी शराब ठेका सहसपुर।
2- सुभाष पुत्र स्व. रसाल सिंह नि. हरीपुर, सेलाकुई देहरादून।
*बरामदगी का विवरण-*
01 वाहन टाटा मैजिक मय बैनर।
वाहन संख्या uk07 tb 3285