जोशियाड़ा झील में लीकेज से बेकार हो रहा कीमती पेयजल पुल के लोहे को भी कर रहा था खराब।
गिरीश गैरोला
एक बार फिर पर्वतजन की खबर का असर हुआ है। उत्तरकाशी के जोशियाड़ा मोटर पुल से महीने भर से जर्जर पुल को खतरे में डाल रहे लीकेज को विभागीय कर्मचारियों ने तत्काल बंद करवा दिया है।
जल संस्थान के हेड आफिस द्वारा देहरादून से अधिशाषी आभियन्ता बलदेव डोगरा को तत्काल लीकेज बन्द करने के निर्देश प्राप्त हुए।
जिसके बाद संस्थान के अवर अभियंता एसएस भंडारी वेल्डिंग मशीन और स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और लीकेज को तत्काल बंद करवाया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व विभाग द्वारा इस स्थान पर लाइन की हवा निकलने के लिए जानबूझ कर होल होना बताया गया था, किंतु मौके पर प्लास्टिक आदि से जॉइंट को बांधने से जाहिर हो रहा था कि लीकेज को बंद करने की कोशिश की गई किन्तु सफलता नही मिलने पर उसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया था।
अब अधिशासी अभियंता खिसियाते हुए स्वीकार कर रहे हैं कि पुल पर वाहनों की आवाजाही के कारण होने वाले वाइब्रेशन से पाइप लाइन का जॉइंट ढीला हो गया था, इसलिए लीकेज हो रही थी। जिसे ठीक करा दिया गया है।
खबर के असर के बाद एक बार फिर से स्थानीय लोगों ने पर्वतजन का धन्यवाद किया है।