लोकसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन आज भाजपा तथा कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों के दिग्गजों ने अपना नामांकन किया।
इससे पहले 22 तारीख के नामांकन के विपरीत आज भाजपा तथा कांग्रेस सरीखी दोनों पार्टियां काफी हद तक नाराज नेताओं को मैनेज करके डैमेज कंट्रोल करने में सफल रही। यही कारण था कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों से मनमुटाव रखने वाले नेता भी अपनी अपनी पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल रहे।
हरिद्वार से निशंक के साथ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कितना भी 36 का आंकड़ा क्यों ना हो लेकिन नामांकन के वक्त मदन कौशिक जरूर शामिल रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह और प्रकाश पंत भी उनके नामांकन में शामिल रहे।
निशंक के नामांकन समारोह से पहले एक सभा आयोजित की गई थी प्रेमनगर आश्रम में आयोजित इस सभा में मुस्लिम समुदाय भी काफी संख्या में मौजूद दिखा। वहीं जनसभा के मंच पर भी गुटबाजी हावी रही और कुंवर प्रणव चैंपियन ने नामांकन तथा सभा के कार्यक्रम में शिरकत नहीं की। हालांकि प्रदीप बत्रा जरूर मौजूद रहे।
कांग्रेस के प्रत्याशी अमरीश कुमार ने भी नामांकन कराया। इनके नामांकन के दौरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद शामिल रहे।
वहीं रुद्रपुर में नामांकन के वक्त हरीश रावत के नामांकन के दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा और तिलकराज बेहड़ साथ में दिखे। साथ ही अजय भट्ट के नामांकन के वक्त राजकुमार ठुकराल और शिव अरोड़ा सहित कई भाजपा नेता शामिल थे।
कांग्रेस पार्टी से टिहरी संसदीय सीट से प्रत्याशी प्रीतम सिंह के नामांकन के दौरान सैकड़ों कांग्रेसी जुलूस में शामिल थे।
इस बार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। सपा बसपा गठबंधन वाली 4 सीटों पर बसपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। पहले समाजवादी पार्टी पौड़ी से चुनाव मैदान में उतरने वाली थी लेकिन भाजपा के खिलाफ सपा ने दूसरे जिताऊ कैंडिडेट को सपोर्ट करने का फैसला किया है।