अल्मोड़ा,हरिद्वार,उत्तरकाशी,चमोली,देहरादून और टिहरी के जिलाधिकारियों ने की घोषणा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की पूर्व चेतावनी एवं वर्तमान में जारी वर्षा एवं बर्फबारी को देखते हुए टिहरी के प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 23 जनवरी को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में छात्र-छात्राओं व बच्चों के लिए अवकाश घोषणा की है।शिक्षण संस्थानों में कार्यरत प्रधानाचार्य शिक्षक व अन्य स्टाफ को अपने अपने शिक्षण संस्थानों में ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
हरिद्वार जिलाधिकारी ने भी कल 12 कक्षा तक के सभी स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित की। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद की गई छुट्टी। बारिश के चलते आज भी स्कूल रहे बंद। बारिश से जन जीवन प्रभावित।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है मौसम खराब रहने अत्यधिक ठंड के पूर्वानुमान के कारण कल की छुट्टी घोषित की जाती है।
देहरादून और चमोली मे भी अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को मददेनजर रखते हुए एवं बढ़ती ठण्ड को देखते हुए दिनांक 23 जनवरी को जनपद के समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्य शिक्षाधिकारी को पृथक से निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्पष्ट आदेशों के बाद भी यदि कही पर विद्यालय खुले पाये जायेंगे तो उसे गम्भीरता से लिया जायेगा।