तहलका चैनल के अनुज अग्रवाल व रिपोर्टर
विक्रम श्रीवास्तव पर ब्लैकमेलिंग का मुकद्मा दर्ज
देहरादून। अमित मिश्रा
तहलका चैनल के अनुज अग्रवाल व रिपोर्टर विक्रम श्रीवास्तव के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने वाले वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने पर्वतजन को बताया कि तहलका के रिपोर्टर विक्रम श्रीवास्तव, अनुज अग्रवाल व कैमरामैन ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की कूड़ा प्रबन्धन एवम् निस्तारण के मामले में जानकारी मांगी व कुछ फुटेज लीं। उपरोक्त ने अस्पताल प्रबन्धन को यह धमकी दी कि यदि 50 लाख रुपये नहीं दिए गए तो नेगेटिव समाचार चलाकार श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व श्री दरबार साहिब प्रबन्धन की छवि को खराब करेंगे। थाना पटेल नगर ने उपरोक्त के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
विक्रम श्रीवास्तव का कहना है कि अस्पताल के पीछे की तरफ मेडिकल वेस्ट नदी में डाला जा रहा था जिससे लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा था इसी खबर बनाने के कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रीवास्तव का कहना है कि वर्ष 2013 में भी उन्होंने अस्पताल में भर्ती एक मरीज के साथ दुर्व्यवहार को लेकर खबर बनाई थी जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन उनके प्रति पहले से ही रंजिश रखता था।
भूपेंद्र रतूड़ी का कहना है कि “मंगलवार को तहलका चैनल की आईडी के साथ रिपोर्टर विक्रम श्रीवास्तव, अनुज अग्रवाल व एक कैमरामैन श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन से अस्पताल के वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रिया व रखरखाव की जानकारी मांगी। अस्पताल के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश सिंह राठोर ने उन्हें वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में आवश्यक जानकारियाॅ दीं। इस बीच रिपोर्टर विक्रम श्रीवास्तव व कैमरामैन ने कुछ वीडिया शूट किए व प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश सिंह को धमकी दी कि यदि खबर रुकवाना चाहते हो तो 50 लाख रुपये देने होंगे। मंगलवार शाम को वट्सअप के माध्यम से एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व श्री दरबार साहिब देहरादून के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से जुड़े फुटेज़ लगाकर कथित वीडियो को वायरल किया गया। वीडियो को देखने से साफ प्रतीत हो रहा है कि यह वीडियो श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व श्री दरबार साहिब की छवि को नुकसान पहुचाॅने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। ऐसी जानकारी भी मिली है कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तिता के आरोप में अनुज अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में देहरादून व उत्तर प्रदेश में मुकद्में दर्ज हैं। ”
इस सन्दर्भ में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन व श्री दरबार साहिब प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों ने एक तहरीर थाना पटेल नगर में दी व एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मुलाकात की। पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कथित वीडियो के खिलाफ श्री दरबार साहिब प्रबन्ध समिति माननीय न्यायालय में मानहानि का दावा प्रस्तुत कर रही है। अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री रतूड़ी ने बताया कि इस वीडियो के वायरल होने से श्री दरबार साहिब से जुड़ी संगतों मे भारी रोष व्याप्त है। संगतें ऐसे कथित वीडियो बनाने वाले षडयंत्रकारियों को ढूंढ रही है। संगतों ने मांग की है कि ऐसे लोगों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होना चाहिए।