देहरादून स्थित सचिवालय में फोर्थ फ्लोर में आग लग गई। आग में घिरे एक व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल दिया गया। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है। इस फ्लोर पर अग्निशमन यंत्रों की भी उचित व्यवस्था नहीं थी।
गौरतलब है कि पर्वतजन ने 29 अक्टूबर 2017 को हुई मॉक ड्रिल में सचिवालय की बदइंतजामियों का बड़ा खुलासा किया था। आप नीचे दिए हुए लिंक को खोल कर उस खबर को ताजा कर सकते हैं।
यह भी पढिए
सचिवालय के सुरक्षा विभाग ने कई बार सचिवालय प्रशासन को आग लगने पर बचाव के साधन करने के लिए तथा सीढ़ियां और आग बुझाने वाले यंत्रों को दुरस्त करने के लिए कई बार चेताया भी लेकिन सचिवालय प्रशासन ने नहीं सुनी और हर बार बजट का रोना रोते हुए इस काम को टालते रहे।
पर्वतजन सचिवालय में आग की संभावनाओं को लेकर पहले भी खबरें कर चुका है। यदि तभी यह संज्ञान लिया गया होता तो यह घटना नहीं घटती।
बताया जा रहा है कि चौथे फ्लोर पर खुलने वाली मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए आरक्षित लिफ्ट में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी है। फायर उपकरणों की उचित व्यवस्था न होने से भी जल्दी ही आग पर काबू पाने में देर हुई।