समाचार प्लस सीईओ उमेश कुमार पर सरकार का शिकंजा ढीला पड़ता जा रहा है। आज रही सही कसर देहरादून की एसीजेएम चतुर्थ कोर्ट ने पूरी कर दी। कोर्ट ने पुलिस कस्टडी रिमांड की एप्लीकेशन खारिज कर दी है।
ए सी जी एम(फोर्थ) शाहिद वाहिद ने पुलिस द्वारा उमेश जे कुमार की रिमांड के लिए लगाई गई एप्लीकेशन खारिज कर दी।
उमेश कुमार द्वारा लगाई गई जमानत की अर्जी भी फिलहाल खारिज कर दी गई है। बचाव पक्ष अब जमानत के लिए सेशन कोर्ट जाने की तैयारी में है।
रायपुर के एक पुराने मुकदमे की पुरानी फाइल खोलकर सरकार जब दोबारा से कोर्ट गई तो कोर्ट ने कह दिया कि इसके लिए वह हाई कोर्ट क्यों नहीं गए !
आज कोर्ट में इस बात की चर्चा पूरे जोरों पर थी कि सरकार किसी न किसी तरह से उमेश जे कुमार को फंसाना चाहती है। लेकिन उसके सारे दांव निष्फल होते जा रहे हैं।