कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में खानपुर से चर्चित विधायक कुंवर प्रणव ‘चैंपियन’ ने महात्मा गांधी ‘बापू’ की जगह बाबा साहब अंबेडकर को राष्ट्रपिता का दर्जा देने की एक अपनी मांग दोहराई है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में ‘बापू’ से अधिक ‘बाबा’ का योगदान है इसलिए रुपयों में भी उनकी तस्वीर होनी चाहिए।
देखिए वीडियो 1
एक निजी कार्यक्रम में नैनीताल पहुंचे हरिद्वार जिले के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव ‘चैंपियन’ ने कहा कि उन्होंने 14 अप्रैल को लंढौरा रियासत मे
इस बात घोषणा की थी। उन्होंने कहा “मैं प्रतिवर्ष बाबा का जन्मोत्सव मनाकर दलित महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित भी करता हूँ, बैठे बैठे मुझे ख्याल आया कि बाबा साहब का इतना बड़ा योगदान है कि उन्होंने भारत का संविधान बनाने से पहले 60 देशों के संविधान को भली भांति पढ़ा था। ये भारत रत्न नहीं बल्कि ये तो विश्व रत्न हैं और ऐसी महनुभूति को राष्ट्रपिता बनाया जाना चाहिए और भारत की करेंसी यानी रुपयों पर उन्हीं की तस्वीर छपनी चाहिए”
देखिए वीडियो 2
उन्होंने ये भी कहा कि महात्मा गांधी का इसमें कोई योगदान नहीं था और उन्हें केवल मौके मिले, जिनका उन्होंने फायदा उठाया। कहा कि गांधी जी ने देश के साथ बहुत सी गलत बातें की थी।
चैंपियन ने पर्वतजन से बात करते हुए कहा कि उनके इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी तिलमिला गई है और प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि मैं गांधी जी का अपमान कर रहा हूँ और वो इसके खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। लेकिन आज बीस दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने कांग्रेस को 58 इंच का सीना दिखाकर चुनौती दी है कि वो मुकदमा तो दर्ज कराकर देखें।