शकुंतला सिंह नेगी
महादेव खाला जिस के संबंध में ग्रामीणों द्वारा पिछले कुछ समय से संबंधित विभाग तथा शासन को लगातार अवगत कराया जा रहा है और इसकी शिकायत निरंतर की जा रही है परंतु कोई भी ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है।
महादेव खाला जो कि ग्राम बागी से शुरू होते हुए ग्राम भोगपुर सारंगघरवाला तेलपूरा होते हुए रानीपोखरी तक जाता था, इसकी चौड़ाई लगभग 70 मीटर थी वर्तमान में कुछ ग्रामीणों द्वारा इस पर अतिक्रमण कर इसकी चौड़ाई को 5 से 6 मीटर कर दिया गया है, जिससे हर बरसात में यह बड़े तीव्र गति से आता है और हर बरसात मे कुछ घरों तथा खेतों को भारी नुकसान पहुंचाता है जिससे काफी मात्रा में जनधन की हानि होती है तथा खाले के पानी तथा मलबे की कोई निकासी के बिना सिंचाई खंण्ड देहरादून ने खाले के दोनों तरफ बिना पैमाइश के पुस्ता निर्माण कर खाले को कुछ घरों के मुंह पर लाकर छोड़ दिया है और उन घरों की सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं, जिसका विरोध कुछ ग्राम वासियों द्वारा किया गया और इसकी शिकायत अपर अभियंता सिंचाई खंड देहरादून उप जिलाधिकारी ऋषिकेश तथा जिलाधिकारी देहरादून को भी की गई थी परंतु राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, सिर्फ संबंधित विभागों द्वारा खोखले आश्वासन दिए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर खाले मे पड़े मलबे की सफाई ना होने से इस बरसात में भी खाले में आने वाले पानी तथा मलवे से गांव के कुछ घरों को जनधन की भारी क्षति होने की संभावना है, जिससे लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है़
यहां के लोगों केे कुछ सवाल हैैं , जिन्हें जबाब चाहिए
1-खाले के पानी की निकासी किए बिना तथा बिना पैमाइश के पुस्ता निर्माण क्यों किया गया।
2- खाले को कुछ घरों के मुंह पर लाकर छोड़ दिया गया उन घरों की सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं।
3- खाले में पड़े मलबे की सफाई क्यों नहीं की जा रही है। बरसात से पूर्व खाले की सफाई की जाए।
4- अगर अतिक्रमण चयनित हो गया है तो उसको हटाने की प्रक्रिया शुरू क्यों नहीं की जा रही है बरसात से पूर्व अतिक्रमण हटाया जाए।
5- बरसात में आने वाले पानी तथा मलबे से ग्राम के जिन घरों व खेतों का नुकसान होगा उसका जिम्मेदार कौन होगा।
नाम – शकुंतला सिंह नेगी
पूर्व प्रधानाचार्य
ग्राम- दावड़ा भोगपुर
तहसील – ऋषिकेश
जिला- देहरादून उत्तराखंड
फोन नंबर- 099972 86573.