राजेंद्र सिंह नेगी
विकासखण्ड द्वाराहाट अंतर्गत सोमेश्वर-रानीखेत मुख्य मोटरमार्ग और गगास नदी के निकट स्थित ग्राम भतौरा, बिंता, मैनारी के पास करीब 20 वर्ष पूर्व एक पैदल पुल का निर्माण करवाया गया। अब इसे विभागीय लापरवाही/अनदेखी कहें या जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों की क्षेत्र के प्रति बेरुखी, जो पुल में 20 वर्षों में रंग रोगन का कार्य नहीं हो सका।
स्थानीय जागरूक नागरिक ललित मोहन कैड़ा ने ‘देवभूमि जनसेवा’ ग्रुप को सालभर पूर्व अवगत कराया कि उक्त पुल का निर्माण सन 1998 के आस पास करवाया गया, लेकिन इतने वर्षों बाद भी पुल में रंग रोगन का कार्य नहीं करवाया गया। जिससे पुल की गुणवत्ता और सुंदरता धूमिल होती जा रही है।
पुल के रंग रोगन का कार्य करवाये जाने की मांग, देवभूमि जनसेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने सबसे पहले ट्विटर के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा, द्वाराहाट विधायक और लोक निर्माण विभाग से की। जिसके उपरांत जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई गयी, ताकि पुल की गुणवत्ता और सुंदरता बरकरार रहे।
शिकायत के पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय से फोन पर आश्वस्त किया गया कि बजट स्वीकृत होते ही पुल के रंगरोगन का कार्य किया जाएगा।
आज करीब छह माह पश्चात लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा भतौरा स्थित पुल के रंग रोगन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिस हेतु स्थानीय ललित मोहन कैड़ा द्वारा ‘देवभूमि जनसेवा’ ग्रुप का आभार जताया गया। वहीं, स्थानीय प्रहलाद सिंह कैड़ा, हरीश कैड़ा, मोहन सिंह अधिकारी, नारायण सिंह नेगी, मनोहर सिंह नेगी आदि ने 20 वर्षों में पहली बार हरे रंग में रंगे पुल को देख प्रशंसा जाहिर की।