जगदम्बा कोठारी
रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड के जाने माने लोक कलाकार और पर्वतीय नाट्य मंच मुम्बई के संस्थापक बलदेव राणा ने मुम्बई मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले “कोथिग” समारोह के पदाधिकारियों पर धन के गबन का बड़ा आरोप लगाया है।
मूल रूप से रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास खंड के रहने वाले बलदेव राणा चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, बंटवारू जैंसी कई सूपरहिट गढ़वाली फिल्मों अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। वर्तमान मे वह ‘पर्वतीय नाट्य मंच’ के संस्थापक हैं और देशभर मे नंदा राजजात और वीरभड़ माधौ सिंह भण्डारी पर कई नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर चुके हैं। गतवर्ष देहरादून स्थित परेड ग्राउन्ड मे लाखों दर्शकों के सम्मुख उन्होने माधौसिंह भण्डारी नृत्यनाटिका का शानदार मंचन किया था जिसके मुख्य अतिथी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थे।
मुंबई मे ‘कौथिग फाउंडेशन’ जो कि प्रवासी उत्तराखंडियों का सामाजिक संगठन है, प्रतिवर्ष उत्तराखंड की लोकसंस्कृति से जुड़े कार्यक्रम करवाता है। इस वर्ष 18 जनवरी से 27 जनवरी तक दस दिवसीय कौथिग का आयोजन मुंबई के नरूल के रामलीला मैदान मे किया जा रहा है।
पहले बलदेव राणा कौथिग 2019 मे अनूप जलोटा को निमंन्त्रण दिये जाने से नाराज चल रहे थे वहीं अब उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कौथिग आयोजकों पर प्रायोजकों द्वारा दिये जा रहे लाखों रूपये के गबन का आरोप लगाया है।