कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में सितारगंज के हल्दुआ गाव में गेहूं के खेतों में लगी आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। हमले में दो फायर कर्मी घायल हो गए, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और मारपीट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
देखिए वीडियो
गेहूं की फसल में आग लगने पर ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचना दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची, सुस्ती को देखते हुए ग्रामीड नाराज हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि दमकल की टीम एक घंटा लेट पहुंची है जिस वजह से सारा गेहूं जलकर राख हो गया है। धीरे-धीरे बात बढ़ गई और ग्रामीणों ने दमकल के ए.एस.आई.और वाहन चालक की धुनाई कर दी। ग्रामीणों ने ए.एस.आई.की वर्दी फाड़ दी और चालक को भी घायल कर दिया।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला शांत कराया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। ग्रामीण कोतवाली भी आ धमके और उनकी पुलिसकर्मियों से काफी बहस हुई। इसके बाद घायल चालक की तरफ से चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी। तहरीर में कुछ अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है।
मामला शांत होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया और लोगों से पूछताछ भी की। वहीं देर शाम उधमसिंह नगर ए.एस.पी.देवेंद्र पिंचा कोतवाली पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है, फायर कर्मियों की तरफ से तहरीर सौपी गयी है। तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।