अगर आपका नाम सोनम गुप्ता है तो हमारी सहानुभूति आपके साथ है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोमवार को सोशल मीडिया पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ टॉप ट्रेंड रहा और इसने ‘करेंसी बैन’ और ‘कॉफी विद करन’ जैसे ट्रेंड्स को पीछे छोड़ दिया।
इस साल के शुरुआत में, एक 10 रुपये का नोट इंटरनेट पर नजर आया था जिसपर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा गया था। इसे देखकर लगा कि प्यार में ठुकराए गए किसी आशिक ने ये नोट सोनम गुप्ता को उसकी बेवफाई के लिए वापस देने के लिए ऐसा किया था लेकिन उसके इस कदम ने सोनम गुप्ता नाम की हर लड़की को चर्चा में ला दिया।
जैसे जैसे समय बीता, सोनम गुप्ता को भुला दिया गया। इंटरनेट पर और दूसरी चीजों का मजाक बना जिसमें एक से बढ़कर एक टॉपिक थे। बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप से लेकर नरेंद्र मोदी तक। लेकिन हाल में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला किया, सोनम गुप्ता नाम फिर से सोशल मीडिया पर छा गया।
अब जब लोग 500 और 1000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए जूझ रहे हैं, इस ठुकराए हुए आशिक ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गई एक तस्वीर में 2 हजार के नए नोट पर भी यह शब्द ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ दिखाई दे रहा है। शायद, यह आशिक पिछली बार अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका होगा इसलिए सोनम गुप्ता के प्रेमियों को चेतावनी देने के लिए उसने दोबारा ये रास्ता चुना।
सोशल मीडिया पर वह 10 रुपये का नोट एक बार फिर छाया हुआ है। अब कुछ यूजर्स ने 2 हजार के नए नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखकर इसे फिर से ट्रेंड में ला दिया है। हालांकि इन सबके के बीच सोशल मीडिया के यूजर्स इसे लेकर मजेदार ट्वीट्स और अपडेट्स कर रहे हैं।