नीरज उत्तराखंडी
जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड मोरी व्लाक मुख्यालय सहित तीन दर्जन सेअधिक गाँवों को जोड़ने वाला मोरी-नेटवाड़ मोटर मार्ग में मोरी बाजार के बीच से बहने वाले बरसाती नाले में एक होटल व्यवसायी द्वारा भवन और शौचालय निर्माण के दौरान निकलने वाले मलवे को डम्प किया जाना बाजारवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।बरसाती नाले में जलस्तर बढ़ने से भवन निर्माण कार्य के दौरान नाले में डाला गया मलवा और मिट्टी का ढेर सड़क मार्ग में फैलने से राहगीरों और स्कूली बच्चों का पैदल चलना जहां मुसीबत भरा हो गया है वही वाहनों का गुजरना जोखिम भरा हो गया है।पानी के तेज बहाव के चलते नाले का सारा मलवा सड़क में फैल गया है।
मोरी-नेटवाड़ मोटर मार्ग में मोरी बाजार के बीच से बहने वाले बरसाती नाले में एक होटल व्यवसायी द्वारा भवन और शौचालय निर्माण के दौरान निकलने वाले मलवे को डम्प किया जाना बाजारवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।बरसाती नाले में जलस्तर बढ़ने से भवन निर्माण कार्य के दौरान नाले में डाला गया मलवा और मिट्टी सड़क मार्ग में फैलने से राहगीरों और स्कूली बच्चों का पैदल चलना जहां मुसीबत भरा हो गया है वही वाहनों का गुजरना जोखिम भरा हो गया है।पानी के तेज बहाव के चलते नाले का सारा मलवा सड़क में फैल गया है।जिससे बाजार में चलना दूभर हो गया है।
एक स्थानीय होटल व्यवसायी और मालिक के निजी स्वार्थ का खामियाजा समस्त बाजार वासियों को भुगतना पड़ रहा है।सूत्रों के मुताबिक भवन निर्माण के दौरान होटल मालिक द्वारा भवन निर्माण की नींव तथा शौचालय के लिए गड्ढा बनाने के लिए जेसीबी मशीन ले जाते समय बाज़ार की सुरक्षा के लिए बरसाती नाले से बाजार की सुरक्षा के लिए सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवारों को तो क्षतिग्रस्त किया गया तथा मलवे के ढेर को नाले में डम्प किया गया। जो आजकल बाजार वासियों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। बताते है कि इस दंबग व्यवसायी द्वारा मोरी नेटवाड़ मोटर मार्ग में ब्लाक कार्यालय के पास सड़क किनारे टोंस नदी के बायें छोर पर कुछ खरीदी गई जमीन की आड़ में वन विभाग की लीज भूमि पर कब्ज़ा कर विशाल भवन का निर्माण भी किया। जो काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा ।बताते है कि बाद में किसी तरह मामले को विभागीय अधिकारी के साथ सेटिंग गेटिंग कर निपटा दिया गया।स्थानीय व्यापारी जयवीर रावत,अतोल रावत,अरविंद रावत, मनदीप,सराफ अली,शम्भु प्रसाद आदि का कहना है कि मलवा आने से वाहनों की आवाजाही सहित स्थानीय राहगीरों स्कूली बच्चों तथा व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक मलवा साफ नहीं किया गया है। तो दूसरी और लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि सड़क से मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है।शीघ्र मलवा हटा दिया जायेगा।स्थानीय निवासी मन्दीप सिंह रावत तथा अतोल सिंह ने थानाध्यक्ष से नाले में मलवा डालने वाले होटल व्यवसायी और मालिक गुमान सिंह पंवार के विरुद्ध शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।