अनुज नेगी
देहरादून। बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है,अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हो तो तुरंत रजिस्ट्रेशन कराये 35 मल्टीनेशनल कंपनियां आपका इंतजार कर रही है।
देहरादून सेवायोजन विभाग की ओर से 23 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 35 मल्टीनेशनल कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनमें करीब 3000 पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। इसमें हिस्सा लेने वाले युवा नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चैहान नेगी ने बताया कि मेला एसजीआरआर पीजी कॉलेज पथरीबाग में लगाया जाएगा। इस बार NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प भी दिया गया है, ताकि देहरादून से बाहर रहने युवाओं को भी रजिस्ट्रेशन का मौका मिल सके।
कैसे करे आवेदन
इंटरव्यू में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार को शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, सेवायोजन पंजीयन, मूल निवास प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी है। सभी कंपनियों की वैकेंसी के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। रोजगार मेले में रिटेल, मार्केटिंग, आईटी, फार्मा, सर्विसिंग, विनिर्माण, होटल, सिक्योरिटी आदि क्षेत्रों की कम्पनियां हिस्सा लेंगी। इन क्षेत्रों में भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए कई अवसर मिलेंगे।
हेल्पलाइन
NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प पहली बार रखा गया है, इस कारण युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराने में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए विभाग ने 0135-2653665 टोल-फ्री हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।