रिपोर्ट/नीरज उत्तराखण्डी
सेना में भर्ती होने की तमन्ना रखने वाले युवाओं को शारीरिक, मानसिक, लिखित परीक्षा समेत सेना में भर्ती की तैयारी को लेकर कर्नल अजय कोठियाल यूथ फाउंडेशन के सौजन्य से रामा-कमल सिरांई के युवाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देने को बुधवार को पुरोला तहसील प्रांगण में कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में रामा सिराईं कमल सिरांई क्षेत्र के युवाओं की भारी भीड़ उमडी जिसमें शारीरिक प्ररीक्षण,नापतोल व स्वास्थ्य जांच के उपरांत पुरोला से 35 युवाओं का तीन माह के भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। भर्ती में 160 युवाओं ने प्रतिभाग किया।
गुरुवार को युवाओं के चयन को लेकर मोरी,शुक्रवार को नैटवाड व शनिवार को आराकोट में कैंप आयोजित किया जाएगा। चयन कैंप भर्ती प्रभारी कैप्टन बलवीर सिंह रावत ने बताया कि, शारीरिक, मानसिक-स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चयनित युवाओं को तीन माह का भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देकर लिखित परीक्षा को सेना में भर्ती को तैयार किया जाता है।
कैप्टन रावत ने कहा कि, रवांई क्षेत्र के बड़कोट,पुरोला, मोरी,नैटवाड व आराकोट क्षेत्र के युवाओं में सेना में भर्ती को लेकर भारी उत्साह के साथ ही शारीरिक क्षमता है,नशे से बचकर युवाओं को सेना में भर्ती होने को मानसिक रूप से तैयार होने की आवश्यकता है।
रावत ने बताया कि, पुरोला कैंप में 35 युवाओं को दक्ष पाया गया है, 8 अप्रैल को मोरी,9 नैटवाड व 10 को आराकोट में चयन कैंप किये जा रहे हैं। रावत ने क्षेत्र के सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं से नशे से दूर रहकर शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होकर अभी से तैयारियों में जुटने की अपील की।
चयन टीम में चंद्रमोहन पंवार व विशाल कलुडा आदि मौजूद थे।