सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम।
उत्तराखंड को मिले चार नए एआरटीओ।
गिरीश गैरोला।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चयन के उपरांत प्रदेश को 4 नए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मिल गए हैं । उत्तराखंड शासन परिवहन अनुभाग से दिनांक 28 फरवरी को अपर सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल के कार्यालय आदेश के अनुसार चक्रपाणि मिश्रा , मोहित कोठारी , रश्मि पंत और एल्विन रॉक्सी सहायक संभागीय अधिकारी उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल में संचालित आधारभूत प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत क्रमशः उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, आयुक्त मुख्यालय देहरादून और कर्णप्रयाग मे अपनी जाॅइनिंग देंगे।
इसके अतिरिक्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आलोक जोशी को तत्काल प्रभाव से अल्मोड़ा में अपना योगदान देने के निर्देश जारी हुए हैं।
गौरतलब है उत्तरकाशी जनपद में विगत एक वर्ष से संभागीय परिवहन अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था जिसे ऋषिकेश में तैनात अधिकारी सप्ताह में 3 दिन उत्तरकाशी में अपना योगदान देकर किसी तरह से काम चला रहे थे। जबकि अकेले उत्तरकाशी में सहायक संभागीय अधिकारी (एआरटीओ) का एक पद ट्रांसपोर्ट टैक्स ऑफिसर ग्रेड वन ( TTO फर्स्ट ) का एक पद और TT O सेकंड का एक पद स्वीकृत है।
फिलहाल तीनों पद रिक्त हैं किंतु सूत्रों की माने तो सुबे में 10 नए t t o भी प्रशिक्षण के बाद अपनी जाॅइनिंग देने वाले हैं। जिसके बाद खासकर उत्तराखंड के पहाड़ों में परिवहन विभाग में रिक्त चल रहे पदों पर अधिकारियों की तैनाती हो जाएगी ।जिसके बाद सड़क दुर्घटनाओं में आंकड़ा कम होने की उम्मीद जताई जा रही है , जिसको लेकर उच्च न्यायालय ने भी चिंता जाहिर की है।