कमल जगाती
नैनीताल
नैनीताल के शेरवानी कम्पाउंड स्थित रिहायसी क्षेत्र के एक मकान में देर रात आग लगने से 37 वर्षीय युवक पंकज कुमार की जलकर मौत ।
पंकज डिप्रेशन का शिकार था जो घटना के समय जलते घर के कमरे से निकल नहीं सका । पंकज नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी का सगा साला है और पंकज की बहन सेल्स टैक्स विभाग में उच्च ओहदे पर कार्यरत है। पंकज की बीते वर्ष अप्रैल माह में शादी हुई थी,और पत्नी तभी से अपने मायके में रह रही है । आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है । फायर सर्विस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया ।
फायर सर्विस के सूत्रों के अनुसार आग ग्यारह बजे लगी जबकि उन्हे डेढ बजे सूचना दी गई ।और आग बुझाने के दौरान भी कई देर बाद उन्हे बताया गया कि मकान के अंदर कोई व्यक्ति भी है।
दमकल विभाग के मुखिया जगदीश मेहरा और उनकी टीम ने डेढ बजे रात घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया । दमकल विभाग की एक बड़ी तो दो छोटी गाड़ियां आग बुझाने के लिए गई थी । मल्लीताल कोतवाली पुलिस के एस.आई.पुरन सिंह मर्तोलिया अन्य जवानों के साथ वहां पहुंचे थे । विद्या निवास नामक मकान श्रीमती विद्या भाष्कर के नाम पर दर्ज है।
गृहस्वामिनी घटना के समय उसी घर में मौजूद थी और आग लगने के बाद वो बाहर आ गई । जब बाहर पंकज को तलाशा गया तो वो बाहर नहीं मिला । फायर सर्विस कर्मियों ने पंकज को मृत हालात में जला हुआ घर में पाया ।
आग मकान के दोमंजिले और लकड़ी के बने लॉफ्ट में लगी थी । मकान की छत में भी लकड़ी का काम होने के कारण आग धधक गई थी ।