श्रीनगर, कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना में अन्य जनपदों की तुलना में, पौड़ी जनपद में लागू कम सर्किल रेट को बढ़ाने के लिए नीति बनाई जायेगी। इस सम्बन्ध में राजस्व, रेलवे, न्याय, परिवहन एवं वित्त विभाग की संयुक्त समिति बढ़ी हुई सर्किल रेट निर्धारित करेगी।
इस परियोजना से सम्बन्धित जनहित में पुनर्वासन एवं पुर्नव्यवस्थापन आर0आर0प्लान को लागू किया जायेगा। रेलवे द्वारा श्रीनगर रणीहाट पुल एवं वर्तमान हास्पिटल के पीछे, स्थल पर 52 बैड का हास्पिटल बनाया जायेगा। इसके लिए एक माह में टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। इसके अलावा श्रीकोट में नया खेल का मैदान बनाया जायेगा।
मंगलवार को विधानसभा में सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 धन सिंह रावत ने सर्किल रेट बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में यह निश्चित किया गया कि सभी को मुआवजा धनराशि में दी जायेगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव न्याय मीना तिवारी, अपर सचिव वित्त संविन बंसल, अपर सचिव परिहवन एच.सी.सेमवाल, जिलाधिकारी पौड़ी सुशील कुमार एवं चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर रेल विकास निगम ऋषिकेश हिमांशु बडोनी, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर रेल विकास निगम भूमि अधिग्रहण डॉ0 एस.के. बर्नवाल इत्यादि मौजूद थे।