उत्तरकाशी की शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा के पक्ष में विभिन्न सामाजिक संगठन खड़े हो गए हैं। सभी संगठनों ने राज्य सरकार से मांग की है कि उत्तरा बहुगुणा का मानवीय पक्ष और उनकी सेवा को देखते हुए उनका स्थानांतरण देहरादून कर दिया जाए।
शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा के समर्थन में संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून उत्तराखंड के बैनर तले एक दर्जन संगठन एकजुट हो गए हैं। इन संगठनों में जीएसयूबीईयू, आईआईपीसी, संयुक्त कर्मचारी संठन, बार काउंसिल उत्तराखंड, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, जनमंच उत्तराखंड, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण समिति, सबकी सहेली फाउंडेशन एवं लोक चेतना मंच ने उन्हें समर्थन दिया है। इसके अलावा कई अन्य संगठनों ने भी उत्तरा बहुगुणा को समर्थन देने की घोषणा की है।
इन संगठनों ने सामुहिक रूप से उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि विभागीय उत्पीडऩ की शिकार, वृद्ध शिक्षिका उत्तरा बहुगु़णा को तत्काल उत्तरकाशी जनपद से देहरादून स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने उत्तरा बहुगुणा के विरुद्ध शिक्षा विभाग द्वारा दीर्घकाल से अपनाए गए अमानवीय व्यवहार की निंदा की है।
इस अवसर पर जगमोहन मेंहदीरत्ता, डा. मुकुश शर्मा, सुशील त्यागी, बीपी नौटियाल, सी. एडवोकेट हाईकोर्ट, हाजी समीम अहमद, बृजमोहन शर्मा, मनमोहन लखेड़ा, एसके गोविंद, पूजा सुबा एवं पूरन सिंह रावत आदि उपस्थित थे।