देहरादून के राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल में घुसे आतंकियों के खिलाफ एनएसजी कमांडो ने तत्काल कार्यवाही की। (मॉक ड्रिल)
उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल में 17जुलाई देर शाम कुछ आतंकवादी बम लेकर घुस गए। गोलीबारी के बाद कई को बंधक बना लिया गया। सूचना पर पहुंचे एनएसजी कमांडो दस्तों ने हेलीकॉप्टर से मॉल और पूरा इलाका खाली करा दिया। पब्लिक को 2 किलोमीटर पहले अकेता होटल के पास रोक दिया गया।
मौके पर चार आर्मी की गाड़ियां तैनात थी और हेलीकॉप्टर से कमांडो को कार्यवाही के लिए उतारा गया। मौके पर स्क्वैड तथा बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहा।
पर्वतजन के सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में देहरादून में वीवीआईपी लोगों का आना जाना बढ सकता है। देहरादून में ओएनजीसी से लेकर अन्य 36 केंद्रीय संस्थान है और इंडियन मिलिट्री एकेडमी, दून स्कूल, वेल्हम स्कूल तथा पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी से लेकर तमाम बड़े शिक्षा संस्थान हैं।
देहरादून की इस संवेदनशीलता को देखते हुए आजकल मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पुलिस तथा सेना की चुस्ती-फुर्ती और कार्य क्षमता को परखने के लिए तथा ऐसी विषम परिस्थितियों में तैयार रहने के लिए कराया जा रहा है। मीडिया को मौके से दूर रखा गया है।
आज स्पोर्ट्स कॉलेज में मॉक ड्रिल
पर्वतजन के पुष्ट सूत्रों के अनुसार आज 18 जुलाई को स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर मे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए चुनिंदा सरकारी सूत्रों को भी जरूरी तैयारियां बरतने के लिए ताकीद कर दी गई है, ताकि मौके पर सुरक्षा, फर्स्ट ऐड आदि सुविधाएं आपातकालीन रूप से तैयार रह सकें।
यहां पर इस मॉक ड्रिल का आयोजन स्टेडियम में भविष्य में होने वाले बड़े खेलों के आयोजन के लिए सुरक्षा संबंधी तैयारियों के लिहाज से किया जा रहा है।
दिलचस्प यह देखना है कि आज देहरादून पुलिस स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते तथा पुलिस के जवान किस तरह से एनएसजी कमांडो और सेना के साथ चुस्ती फुर्ती से तालमेल बिठा पाते हैं !