उत्तरकाशी के धरासू मे “तराकोट- कोटदार जिव्या मोटर मार्ग” पीएमजीएसवाई उत्तरकाशी द्वारा निर्माणाधीन है। इस मोटर मार्ग पर कार्य लापरवाही से किया जा रहा है। उक्त मोटर मार्ग पर धरासू से ग्राम पंचायत बमणती की दूरी लगभग 9 किलोमीटर है। यहां पर विभाग द्वारा रोड कटिंग का कार्य विगत वर्ष फरवरी-मार्च 2017 मे आरम्भ हुआ था।
ग्राम पंचायत बमणती के सीमांकन में 2 किलोमीटर पर काश्तकार किसानों की कृषि भूमि सड़क कटिंग में कट चुकी है। संबंधित विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क की लीक बनाते हुए अपनी JCB पोकलेन मशीन आगे बढ़ाई गई और गांव की सीमा क्षेत्र का निर्माण कार्य विधिवत रुप से नहीं किया गया, जिससे उक्त ग्रामीणों काश्तकारों के बचे हुए सुरक्षित खेतों को भारी नुकसान क्षति पहुंच रही है और ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल लाइन आवागमन मार्ग संबंधित विभाग पीएमजीएसवाई द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी एवं आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही है। दिनोंदिन अत्यधिक बरसात से सड़क पर नाली कटिंग नहीं होने से धान की फसल को भारी क्षति पहुंच रही है।
ग्राम प्रधान द्वारा कई बार जिलाधिकारी के माध्यम से पत्राचार करके एवं संबंधित विभाग के कर्मचारियों को को मौखिक रूप पर भी मिलने से उक्त विभाग की नींद नहीं खुल रही है।
प्रधान वीरेंद्र राणा ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बमणती के सीमा क्षेत्र में नाली निर्माण के साथ सुरक्षा दीवार आम रास्तों का एवं पेयजल लाइन का निर्माण कार्य नहीं किया जाता है तो उक्त ग्राम सभा के ग्रामीणों को आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस संबंध में ग्राम पंचायत का एक शिष्टमंडल विगत कुछ दिनों पहले अपर जिला अधिकारी से भी मिला जिसमें उन्हें मात्र आश्वासन दिया गया।
मिलने वालों में प्रधान वीरेंद्र राणा, शुरवीर राणा, धर्मदास, निहाल सिंह राणा, देवेंद्र सिंह राणा, मनवीर सिंह राणा, भरत सिंह राणा पूर्व प्रधान, रामलाल नत्थी लाल, जय वीर लाल, श्रीमती वर देवी, श्रीमती फुलमा देवी, श्रीमती कविता देवी, लक्ष्मी देवी, बचन दास, जगमोहन सिंह राणा आदि सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।