भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टिकट न मिलने पर नाराज ऋषिकेश की महिला नेत्रियों के गरमा गरमी करने पर उन्हें शांत होने को कह रहे हैं और बोल रहे हैं कि वह उनकी बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से कराएंगे लेकिन पहले महिलाएं शांत हो जाए और बोलने का तरीका सीखें।
देखिए वीडियो
जैसे ही अजय भट्ट यह बोले कि आप लोग बहुत बोल चुके हो आक्रोशित लोगों ने तत्काल पलटवार करते हुए कह दिया कि बोलना ही पड़ेगा, पार्टी के लिए काम करते हैं तो बोलेंगे भी जरूर और प्रदेश अध्यक्ष को सुनना भी पड़ेगा। “जो पसीना बहाएगा सर ! वह बोलेगा भी !”
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट किसी तरह के दबाव में ना आते हुए यह भी बोल गए कि वह “कमजोर अध्यक्ष नहीं है और किसी तरह की हड़की में भी नहीं आते !” लेकिन बात सभी की सुनी जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पास में खड़े सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी तस्दीक़ के लिए बातचीत में बुला डाला और कहा कि सर्वे में सबसे ऊपर अनीता का ही नाम आया था।
किंतु इससे पहले कि बात आगे बढ़ती उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग करने वालों को कैमरे बंद करने के लिए कह दिया। जिससे आगे की रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई।
रुद्रपुर के भाजपाई भी रोष में
रुद्रपुर की निवर्तमान मेयर सोनी कोली के पति सुरेश कोली भी टिकट न मिलने से काफी नाराज हैं और चर्चा हैं कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
कांग्रेस ने भी रुद्रपुर के मेयर के टिकट पर अपनी घोषणा को रोककर चर्चाओं को काफी गर्म कर दिया है।
सुरेश कोली का कहना है कि उनकी पत्नी ने 5 साल रुद्रपुर में काफी विकास कार्य करवाए हैं, लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया तथा रामपाल को भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया।
सुरेश कोली की नाराजगी से उनके समर्थक कांग्रेस के संपर्क में हैं और कांग्रेस सुरेश कोली को रुद्रपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। हालांकि अभी सुरेश कोली कुछ भी कहने से बच रहे हैं।