कुलदीप एस. राणा
विगत वर्ष कतिपय कारणों से पदोन्नति पाने से रह गए हल्द्वानी मेडिकल कालेज के 22 फैकल्टी मेम्बर्स को आज शासन ने दीवाली का तोहफा दिया। एक माह के कोर्स से लौटे सचिव नीतीश झा ने गुरुवार 25 अक्टूबर को संबंधित फ़ाइल पर दस्तखत कर पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए। शासन की अनुमति मिल जाने से हल्द्वानी मेडिकल कालेज के 11 एसोसिएट प्रोफेसर्स का प्रोफेसर्स के पद पर व 11 अस्सिटेंट प्रोफेसर्स के असोसिएट प्रोफेसर्स पद पर पदोन्नति हो गयी है।
यह सभी प्रोफेसर्स व असोसिएट प्रोफेसर्स पिछले वर्ष 31अक्टूबर 2017 में हुई डीपीसी में कतिपय कारणों से पदोन्नति पाने से वंचित रह गए थे। जिसको संज्ञान में रखते हुए शासन ने कुछ फैकल्टी मेंबर्स को पिछले वर्ष अक्टूबर में हुए परमोशन की तिथि से इसका लाभ दिया जाना तय किया है। प्रोफेसर्स के पद पर पदोन्नति होने जाने से राज्य के अन्य मेडीकल कालेज में सीनियर फैकल्टी मेम्बर्स की कमी के दूर हो जाने की भी आस जगी है। नियमानुसार पदोन्नति के साथ साथ स्थानान्तरण किये जाने से सूबे के अन्य मेडिकल कालेज भी इससे लाभान्वित होंगे।
पदोन्नति लिस्ट