भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी ने श्रीनगर गढ़वाल के एनआईटी छात्रों की समस्याओं को लेकर आज केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ भेंटकर उनसे छात्रों की मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया।
उन्होंने छात्रों के भविष्य तथा उनकी न्यायोचित मांगों और सुरक्षा के विषय में चर्चा करके मांग की कि तत्काल छात्रों को सुरक्षित परिसर उपलब्ध कराया जाए ताकि उनका पठन-पाठन निर्बाध रूप से हो सके क्योंकि छात्रों के साथ अभिभावक और एनआईटी संस्थान भी इस विषय को लेकर चिंतित हैं।
सांसद बलूनी ने कहा कि माननीय मंत्री जी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि एक-दो दिन में छात्रों की मांगों पर अमल करते हुए उन्हें सुरक्षित परिसर की व्यवस्था कर दी जाएगी, साथ ही शीघ्र एनआईटी परिसर हेतु भूमि चयन की व्यवस्था भी कर दी जाएगी ताकि यह बहुद्देशीय संस्थान सफल रूप से संचालित हो सके।