भूपेंद्र कुमार
हरिद्वार में भाजपा के कार्यकर्ता मृदुल कौशिक द्वारा कांग्रेस पार्टी के पोस्ट-बैनर और झंडे उखाड़ फेंकने की एक कारस्तानी पास के ही सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। सीसीटीवी वीडियो में आप साफ दे सकते हैं कि किस तरह से भाजपा कार्यकर्ता मृदुल कौशिक एक खंभे के सहारे सीढी लगाकर ऊपर चढ़ रहा है और कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर उतारकर नीचे फेंक देता है। इस बीच एक और कार्यकर्ता पास में लगे हुए झंडे-डंडे निकालकर सड़क पर पटक देता है। मृदुल कौशिक शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का करीबी कार्यकर्ता है।
देखिए वीडियो:
ताजा घटनाक्रम हरिद्वार जनपद की उस हॉट सीट का है, जहां मेयर प्रत्याशी का टिकट शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कहने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने तय किया। मनोज गर्ग का टिकट काटकर जिस अन्नू कक्कड़ को प्रत्याशी बनाया गया है, उसकी हालत इतनी खराब है कि उसे सिंबल मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लोग उनके किसी कार्यक्रम में जाने को तैयार नहीं। मदन कौशिक यूं तो भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं, किंतु हरिद्वार नगर निगम को छोड़कर वे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। अन्नू कक्कड़ को जिताने के लिए मदन कौशिक ने साम, दाम, दंड, भेद वाली नीति अपना रखी है।
डबल इंजन की जीरो टोलरेंस की सरकार पहले निकाय चुनाव में इस चुनाव को अपने पद और प्रतिष्ठा से इस कदर जोड़ चुकी है कि अब वह चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को इसी नाते देहरादून की बस्तियों में वोट मांगने के लिए जनसभाओं हेतु तैनात किया गया है। यह पहला अवसर है, जब सत्ताधारी दल को निकाय चुनाव जीतने के लिए प्रदेश से बाहर के लोगों को प्रचार के लिए लाना पड़ रहा है।
मृदुल कौशिक और उनके साथियों के इस कृत्य के सीसीटीवी में कैद होने के बाद हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति और अधिक असहज हो गई है।
देखना है कि मदन कौशिक के खास मृदुल कौशिक के सीसीटीवी कैमरे में पकड़े जाने के बाद अब सरकार और चुनाव आयोग क्या कार्यवाही करते हैं।