मोदी सरकार की सीमांत जनता के लिए एक और सौगात मिली है। नयी सौगात को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने साझा किया है। बलूनी के अनुरोध पर हाल ही में जिस तरह एसएसबी ने आम जनता के लिए अपने अस्पतालों के द्वार खोले हैं। उसी क्रम में आइटीबीपी ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए जनता को इलाज के साथ निशुल्क दवा देने का आदेश जारी किया है।
आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि आईटीबीपी के सभी अस्पताल आम जनता का उपचार आईटीबीपी के “सिविक एक्शन फंड” के द्वारा करेंगे। अर्थात आइटीबीपी ने आम जनता के उपचार को अपने स्थाई योजना के रूप में सम्मिलित किया है।
आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि आईटीबीपी के सभी अस्पताल आम जनता का उपचार आईटीबीपी के “सिविक एक्शन फंड” के द्वारा करेंगे। अर्थात आइटीबीपी ने आम जनता के उपचार को अपने स्थाई योजना के रूप में सम्मिलित किया है।
आइटीबीपी मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में सभी बटालियन के इंचार्ज को स्थानीय जिला मुख्यालयों व चिकित्सा अधिकारियों से जनता के हित में समन्वय बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि आपातकाल में दवाओं की आपूर्ति हो सके। देश की सीमा की मुस्तैदी से रक्षा करने वाली आइटीबीपी ने जनता की के स्वास्थ्य की सुरक्षा का जिम्मा लेकर सीमांत जनता को अकल्पनीय सौगात दी है।