जगदम्बा कोठारी
रुद्रप्रयाग। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर बड़ा हादसा हो गया। अगस्त्यमुनि-गौरीकुंड मोटरमार्ग पर भीरी और बांसबाड़ा के बीच अचानक भारी चट्टान गिर गया, जिससे राजमार्ग चौड़ीकरण के काम पर लगे लगभग एक दर्जन मजदूर और यात्री मलबे में दब गए।
रेस्क्यू में मलबे से अभी तक 7 शवों को निकाला जा चुका है, जबकि कई और लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना जताई जा रही है। जनपद का आपदा प्रबंधन तंत्र राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। जेसीबी मशीन भी मलबे में पूरी तरह दब गई है।