कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड के गदरपुर में व्हील चेयर पर सवार क्रिकेट खिलाडियों ने अपने हुनर का जौहर दिखाया। प्रतियोगिता के इस शानदार मैच में अंपायर तक व्हील चेयर पर थे। हौसले से लबरेज इन विशेष खिलाड़ियों का मैच देखने, क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में पहुंची।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर स्थित आई.टी.आई.मैदान में स्पोर्टिंग सोसायटी और नगर खेल समिति के तत्वावधान में चार दिवसीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष सीमा सरकार व खेल मंत्री के निजी सचिव नरेश शाह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। भाग लेने वाली छ: टीमों के साथ नगर में रैली निकाली गई। इस दौरान पहला मैच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया। आई.टी.आई.मैदान में चल रहे मैच में उत्तराखंड के कप्तान राजेन्द्र सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के कप्तान अतुल श्रीवास्तव के बीच टॉस किया गया। उत्तराखंड कैप्टन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। इस दौरान व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में अंतराष्ट्रीय अम्पायर सौरभ मल्लिक और विश्वनाथ ने निर्णय दिया। इस दौरान सोसायटी के उत्तराखंड कोऑर्डिनेटर हरीश चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता टीमों में उत्तराखंड वारियर्स के अलावा राजस्थान राजवाड़ार्स, गुजरात फाइटर्स, दिल्ली सुपरस्टार, महाराष्ट्रा टाइगर्स और उत्तर प्रदेश रॉकेट्स की टीमें भाग ले रही हैं।