राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा रायपुर देहरादून के भूगोल के टीचर लक्ष्मण चौहान के निर्देशन में बच्चों ने रद्दी कागजों का एक 3 डी सौरमंडल बनाया है। यह कार्य कक्षा 9 के छात्रों ने प्रोजेक्ट के तहत बनाया है, जिससे बच्चों को सीखने को मिलता है। ये बच्चों द्वारा किया गया कार्य है।
भूगोल के टीचर लक्ष्मण चौहान बताते हैं कि उनके निर्देशन में पिछले साल भी बच्चों ने उत्तराखंड का एक 3 डी मैप बनाया था। जो क्ले मिट्टी के द्वारा बनाया गया।
रद्दी कागजों से जो सौरमंडल बनाया गया है, उसको देखकर आप हूबहू अनुभव कर सकते हैं कि सौरमंडल कैसा होता है तथा सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं तथा कौन सा ग्रह कितनी दूरी पर एक दूसरे से दूर स्थित हंै। किन ग्रहों का रंग किस प्रकार का है तथा शनि ग्रह के चारों और किस चीज का घेरा है। ये सब जानकारी बच्चों को आसानी से इस सौरमण्डल से हो जाती है।