रुद्रप्रयाग के नगरासू मे एक स्कूल के प्रिंसीपल ने छह फरवरी को छटवीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
परिजनों के मुताबिक इस पर 8 फरवरी को प्रिंसपल ने विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति में माफीनामा भी दिया।
वहीं प्रिंसीपल का कहना है कि ये सारे आरोप बेबुनियाद व झूठे हैं। उन्होंने लड़की को क्लास में शोर मचाने पर डांटा था।
छात्रा के पिता का कहना है कि प्रधानाचार्य लड़की को अपनी रूम की ऊपरी मंजिल पर ले गया था और उसके साथ छेड़छाड़ की थी।
इस पर लड़की किसी तरह से छूट कर बाहर भाग गई और घर पहुंचने पर काफी डरी हुई थी। पूछने पर उसने अपनी मां को बताया कि उसके साथ प्रधानाचार्य ने छेड़छाड़ की है।
इस पर लड़की की दादी ने प्रधानाचार्य को फोन करके जवाब तलब किया तो प्रधानाचार्य ने फोन पर माफी मांगी।
लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी और फिर उसके कार्यकर्ता ने घर पर जाकर पूरी मदद का आश्वासन दिया।
बहरहाल प्रधानाचार्य द्वारा लिखित से माफीनामा देने के बाद एक तरह से प्रधानाचार्य द्वारा की गई हरकत प्रथम दृष्टया पुष्ट हो गई है।