इन्द्रजीत असवाल
अपाहिज महिला ने रो रो कर कहा कि मुझे धमकाता है कमल भट्ट
बात पौड़ी गढ़वाल के ग्राम मंजकोट की राजमती की है। राजमती एक हाथ व एक पांव से विकलांग है। उसकी चार साल की बेटी है। राजमती ने रोते हुए अपनी आपबीती तहसीलदार रिखणीखाल व लोगों के बीच रखी। उसने कहा कि उनके गांव में क्रांति गुरु चंदमोहन जी के शिष्य कमल ने उसको व उसकी बेटी को कई बार उठा लेने की धमकी दी।
देखिए वीडियो
राजमती ने रोते बिलखते कहा कि कमल उसे कहता है कि “तेरी बेटी को उठाकर ले जाएंगे तेरे साथ ऐसी हरकत करेंगे कि तू जिंदगी भर रोती ही रहेगी। तेरे माता पिता तो कई बार घर में नही रहते तब तू क्या करेगी !”
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इस गांव में अन्य लोग नही रहते ! तो आपको बता दें कि पलायन की मार की वजह से इस गांव में केवल 8 -10 व्यक्ति रहते हैं जो कि बुजुर्ग व महिला हैं, जो शायद इनका मुकाबला नही कर सकते, जिस कारण गांव में बाहर से आने वाले इन गांव वालों को धमकी देते हैं।
राजमती का कहना है कि यदि उसके व उसकी बेटी के साथ कुछ गलत या घटना होती है तो इसके जिम्मेदार प्यारेलाल, कमल, विमला देवी होगी।