पिथौरागढ़ जिले के मदकोट, धर्मशाला ( मुनस्यारी विकासखंड) में एक वाहन गोरी पुल के पास खाई में गिर गया।
वाहन में 4 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई है जबकि 1 घायल हो गए।
खाई में गिरने से वाहन के परखच्चे उड़ गए।
एसडीआरएफ दी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। अंधेरा होने के कारण और खतरनाक जगह होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं।
घटना रात्रि 10:00 बजे के आसपास की है। भारी बरसात में तेज गति से गाड़ी चला रहा वाहन चालक कोहरे की वजह से मोड़ ठीक से नहीं देख पाया, जिसके कारण गाड़ी खाई में गिर गई। घायल को पिथौरागढ़ अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
वाहन को देश की महान विभूति और प्रख्यात सर्वेयर पंडित नैन सिंह रावत का पोता कविंद्र रावत (कब्बू) चला रहा था। उसकी भी इस दुर्घटना में मौत हो गई।
घटनास्थल में मदकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से टाटा सूमो UKo5TA2013 सड़क से 200मीटर नीचे गोरी नदी में जा गिरी जिसमे एक यात्री घायल व् तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी । sdrf टीम, स्थानीय पुलिस व् ग्रामीणों ने सँयुक्त रूप से रेस्क्यू कर सामुदायिक घायल को स्वास्थ्य केंद्र मदकोट पहुँचाया।
घायल 1- सूरज पालिवालS/O देवेंद्र सिंह उम्र19 वर्ष ग्राम मदकोट
मृत- कविन्द्र रावत S/O स्व० कुंदन सिंह रावत उम्र 30 ग्राम मदकोट
धुवS/O श्री रतन राम उम्र 18 ग्राम बोना
हरीश बिष्टS/O पान सिंह बिष्ट उम्र 17 ग्राम निरतोली बंगापानी