अब खंडूरी अजय भट्ट भी उतरे अपनी सरकार के खिलाफ
देव प्रयाग में लगाए गए बॉटलिंग प्लांट पर सरकार की घेराबंदी में सिर्फ विपक्ष के लोग नहीं हैं, शंकराचार्य स्वरूपानंद द्वारा दिए गए कड़े बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने हरिद्वार आकर सरकार को चेताया है कि देवभूमि उत्तराखंड को शराब भूमि नहीं बनने दिया जाएगा और यदि सरकार ने देवप्रयाग में खोले गए बॉटलिंग प्लांट को बंद नहीं किया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
प्रवीण तोगड़िया के बयान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों ने अपनी सरकार को घेरना तेज कर दिया है। नैनीताल से सांसद और उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करने की कोशिश की किंतु बात नहीं हो पाई।
अजय भट्ट का कहना है कि वह ऐसे किसी भी बाॅटलिंग प्लांट के खुलने का विरोध करते रहे हैं और देवप्रयाग में तो बॉटलिंग प्लांट होना ही नहीं चाहिए।”
भाजपा प्रदेश अजय भट्ट के इस बयान के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद खंडूरी ने भी इस पर गंभीर आपत्ति जताई है। खंडूड़ी का कहना है कि “उत्तराखंड का निर्माण अपनी जमीन बेचकर शराब के कारखाने खोलने के लिए नहीं हुआ है।” इससे पहले बाहर जनता पार्टी के विधायक और पार्टी के उपाध्यक्ष खजान दास इस पर आपत्ति दर्ज कर चुके हैं।
एक ओर सरकार अपने बचाव में लगी है कि यह बॉटलिंग प्लांट कांग्रेस की देन है, दूसरी ओर विपक्ष के बाद अब सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी से सरकार असहज स्थिति में है। देखना है कि अपनों द्वारा लगातार हो रही घेराबंदी के बाद सरकार इस मसले का क्या हल निकालती है !