एक्सक्लूसिव: पीडब्ल्यूडी के भ्रष्ट अधिकारियों ने कागजों पर बना दी सड़क,
ठेकेदार को लाखों का भुगतान करके अधूरी सड़क बनाकर चलता बना विभाग
अनुज नेगी
पौड़ी। निर्माण कार्यो के नाम पर लोक निर्माण विभाग में किस कदर घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है,जब बिना सड़क निर्माण के लिए फर्जी एमबी बना कर लाखो रुपयों का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया।
लोक निर्माण विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों में जिम्मेदार अधिकारियों की सांठगांठ के कारण आधे अधूरे कार्यों को कागज पर पूर्ण दर्शाकर किये गए कार्यो से अधिक धनराशि आहरित कर ली जाती है।
ऐसा ही मामला लोक निर्माण विभाग लैंसडौन के चौबट्टाखाल विधानसभा के कुल्हाड-किनसुर मोटर मार्ग में देखने को मिला जहां वर्ष 2006 में लोक निर्माण लैंसडौन द्वारा 9 किलोमीटर मोटरमार्ग का निर्माण कार्य किया जाना था,जहां लोक निर्माण विभाग लैंसडौन द्वारा कागजों पर सड़क पूर्ण निर्माण होना बताया गया, जबकि मौका स्थल पर मात्र 5 किलोमीटर सड़क का आधा अधूरा निर्माण किया गया है।जबकि मौके पर 4 किलोमीटर सड़क निर्माण ही नहीं हुआ है।
वर्ष 2006 में कुल्हाड-किनसुर मोटर मार्ग का राज्य योजना के तहत एक करोड़ बहतर लाख पचास हजार रुपये(172.50) लाख की लागत से निर्माण लोक निर्माण विभाग लैंसडौन द्वारा किया जाना था।
दरसल सड़क मार्ग का निर्माण कार्य 9 किलोमीटर होना था जो कि विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से पांच किलोमीटर का कार्य किया गया। जबकि सड़क की पूरी धनराशि फर्जी एमबी बनाकर विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों ने डकार दिया।
वहीं ग्रामीण इसकी शिकायत गढ़वाल आयुक्त, जिलाधिकारी पौड़ी व विभाग के उच्च अधिकारियों से भी कर चुके हैं मगर इसके वाबजूद अधिकारियों के कान में जूं तक नही रेंग रही।
“उक्त मामले की जाँच उपजिलाधिकारी को सौंप दी है।दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।”
——— धीराज गर्ब्याल, जिला अधिकारी पौड़ी,