किन्नरों के संबंध में दर्ज मुकदमे में विवेचना के दौरान रजनी रावत ग्रुप के 05 किन्नर गिरफ्तार
27 जुलाई 2019 को रजनी रावत ग्रुप के किन्नरों द्वारा बधाई मांगने दूसरे ग्रुप के किन्नरों के साथ केदारपुरम में मारपीट की गई थी, जिस संबंध में शालू किन्नर द्वारा रजनी रावत एवं उसके चेलों किन्नरों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 222/19 धारा 147/323/504/ 506 भादवी दर्ज कराई गई थी। मुकदमे की विवेचना चौकी प्रभारी बाईपास आशीष रावत द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए गए एवं मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहों से बयान किए गए।
सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो में देखा गया कि रजनी रावत ग्रुप के किन्नरो द्वारा दूसरे ग्रुप के किन्नरों के साथ मारपीट एवं उनके साथ गाली-गलौज करते हुए दिख रहे हैं, रजनी रावत ग्रुप के किन्नरों द्वारा पूर्व में भी देहरादून में कई बार इस तरह की हरकतें की गई है, जिससे आम समाज में उनके विरुद्ध दहशत है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुकदमे में गहनता से विवेचना कर साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा रजनी रावत ग्रुप के 5 किन्नरों को आज 2/07/19 को बलवा, मारपीट एवं गाली गलौज के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किन्नरों के नाम
1- सुषमा रावत चेला रजनी रावत निवासी- चक्खुवाला, थाना कोतवाली, उम्र 46 वर्ष
2- सिमरन चेला रजनी रावत, उम्र 32 वर्ष, निवासी उपरोक्त
3- मलका चेला रजनी रावत, उम्र 50 वर्ष, निवासी उपरोक्त
4- सिमरन चेला रजनी रावत, उम्र 27 वर्ष, निवासी उपरोक्त
5- शाहीन उर्फ रविना चेला रजनी रावत, उम्र 27 वर्ष, निवासी उपरोक्त
उपरोक्त पांचों किन्नरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।