एक ओर जहां केदारनाथ के विधायक रावत केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत मूसलाधार बारिश से बेडु बगड़ विजयनगर अगस्त्यमुनि में हुई व्यापक तबाही से प्रभावितों की हर संभव मदद की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी धर्मपत्नी विजया रावत पिछले 3 दिनों से एक हॉस्पिटल देहरादून में डेंगू के उपचार हेतु एडमिट है। पशोपेश की स्थिति के बावजूद विधायक मनोज रावत क्षेत्रीय जनता की हर संभव मदद में जुटे हुए हैं। साथ ही स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं।
बताते चलें कि विजयनगर, अगस्त्यमुनि, सिल्ली, चाका, चंद्रापुरी, सारी व आसपास के क्षेत्र में 8 अगस्त को भारी बारिश से भारी क्षति हुई है। इससे कई लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं। जबकि कई वाहन व दोपहिया गाड़ियां भी मलवे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों के सामने इस दैवीय आपदा की घटना के बाद भारी समस्या खड़ी हो गई है।
वहीं देहरादून में केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पत्नी को डेंगू बुखार के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अपने क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के बाद हुए भारी नुकसान को देखते हुए विधायक मनोज रावत ने अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी को छोड़कर ग्रस्त क्षेत्र में लोगों की हाल जानने पहुंच गए हैं। उनके इस पहल की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
बहरहाल आपदाग्रस्त क्षेत्र में विधायक के मौजूद रहने से राहत कार्यों में निश्चित रूप से तेजी आएगी।