कुलदीप एस राणा
66 वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कारों की घोषणा उत्तराखंड के लिए गुड न्यूज दे गयी है। सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी सूची में उत्तराखंड को मोस्ट फ़िल्म फ्रेंडली स्टेट पुरुस्कार हेतु चुने जाने की जानकारी दी।
वर्ष 2013 की आपदा के बाद जिस प्रकार उत्तराखंड उठ खड़ा हुआ उसने न सिर्फ हिंदी फिल्म जगत को ,साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को भी उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्साहित किया।
इसी क्रम में उप निदेशक सूचना व नोडल ऑफिसर उत्तराखंड फ़िल्म डेवलोपमेन्ट कॉउन्सिल केएस चौहान द्वारा अगस्त 2018 में मुम्बई में मीटिंग का आयोजन भी कारगर साबित हुआ जिसमे वालीवुड के लगबग सभी दिग्गज फ़िल्म निर्माता निदेशकों को त्रिवेंद्र रावत द्वारा सूबे की खूबसूरत वादियों में फ़िल्म की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया था।
फ़िल्म निर्माण व शूटिंग को लेकर कुछ इसी प्रकार के प्रयास गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में व देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर मीट में भी हुए जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में फ़िल्म निर्माता निदेशक उत्तराखंड को अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए चुने।
आंकड़ों के मुताबिक विगत एक वर्ष में सूबे में लगभग 180 से ज्यादा हिंदी व दक्षिण भारतीय भाषाओं की सुपर हिट रही फिल्मों व सीरियल की शूटिंग हो चुकी है। इनके मुख्य रूप से टाइगर श्राफ की स्टूडेंट ऑफ दी ईयर, बत्ती गुल मीटर चालू, केदारनाथ, अजय देवगन की शिवाय, तिग्मांशु धूलिया की निर्देशित रागदेश व साउथ के लीजेंड रजनीकान्त की भी फिल्म है। जिससे राज्य को अभी तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करोड़ों रुुपये के राजस्व का लाभ हुआ। साथ ही सैकड़ों क्षेत्रीय कलाकारों को इन फिल्मों में अभिनय करने का अवसर भी प्राप्त हुआ।