वीडियो: बाबा पर युवती ने लगाया बलात्कार का आरोप।

इंद्रजीत असवाल

क्रांति गुरु चन्द्रमोहन पर लड़की ने लगाया बलात्कार का आरोप

बात परमधाम न्यास मेरठ के क्रांतिगुरु चन्द्रमोहन बुड़ाकोटी की है जिस पर अमरोहा की रहने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया है कि बाबा ने उसके साथ देहरादून के सेरा गांव में 17 जून को बलात्कार किया। “इसमे बाबा की सहयोगी सोनिया का बड़ा हाथ था।”

देखे वीडियो

https://youtu.be/3Ivd8VAw54w

 

युवती का कहना है कि वह पिछले 7 साल से बाबा के साथ काम करती थी, उसे संस्था का निरीक्षक बनाया गया था

युवती ये भी कहा कि बाबा के खिलाफ यदि कोई आवाज उठता है तो उसे जान से मारने की धमकी मिलती है, जिसके कारण बाबा अब तक बचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार क्रांतिगुरु चन्द्रोहन बुडाकोटी मूल रूप से पौड़ी जनपद के सतपुली के मंजकोट गांव के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले इन पर आरोप इनके गांव में भी लगा था कि इनके चेले गांव वालों को धमकाते हैं और जो इनके खिलाफ आवाज उठता है उसे SC ST एक्ट या फिर मानहानि आदि केसों में फंसा देते हैं।

इन्होंने अपने चेलों के द्वारा अपने गांव के 70 वर्ष के बुजुर्ग श्याम लाल को भी इसी एक्ट में फंसा दिया, जिसके कारण उनकी आवाज दब गई।

सूत्रों के अनुसार बाबा के भाई किसी अखबार में पत्रकार है व उत्तराखंड सरकार ने भी बाबा को जमीन दी है व बाबा का शीर्ष नेताओं के साथ उठना बैठना है।

लेकिन अब मामला क्रांतिगुरु के परमधाम न्यास मेरठ से आ रहा है, जिसमे गुरु के खास चेले चंदन वीर ने फ़ेसबुक के माध्यम से गुरु पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
जिसमे बलात्कारी व ढोंगी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!