बिग ब्रेकिंग : राहत कार्य में लगे हेलीकॉप्टर की  क्रैश लैंडिंग 

नीरज उत्तराखंडी

उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य में लगे एक हेलीकॉप्टर को आज क्रैश लैैंडिंग करानी पड़ गयी।
इसमें सवार पायलट तथा को पायलट सुुुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर टिकोची क्षेत्र में राहत कार्य में लगा था। घटना टिकोची में घटित हुई।

हेलीकॉप्टर का फैन तार की चपेट में आ गया था जिसके कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए क्रैश लैंडिंग कराई। तथा सभी को सुरक्षित बचा लिया। हालांकि उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

 

हैलीकॉप्टर आर्यन कम्पनी का है।  I

आर्यन कंपनी के पायलट की सूझबूझ से चॉपर क्रैश होने से बच गया। चॉपर के पायलट ने टिकोची के नजदीक सेब के बगीचे के किनारें चॉपर उतार इमरजेंसी लैंडिंग की। इस चॉपर में सुशांत जीना जबलपुर मध्य प्रदेश व अजीत सिंह हरियाणा से हैं। जो सुरक्षित हैं तथा हल्की चोटें आई हैं।
आराकोट बैस कैम्प लाया गया औऱ चॉपर से देहरादून भेजे गए।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts