कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के रामनगर में कॉर्बेट नैशनल पार्क से एक बाघ रिहायसी क्षेत्र में घुस आया। लोगों की भीड़ देख आम सड़क पर भागते बाघ का लोगों ने वीडियो बनाया। बाघ को देर रात रैस्क्यू कर उपचार के लिए भेज दिया गया है।
देखिए वीडियो
नैनीताल जिले के रामनगर में कॉर्बेट नैशल पार्क के बिज़रानी रेंज के जंगल से एक बाघ खताड़ी मोहल्ले में घुस आया । शनिवार देररात
राहगीरों ने बाघ को देखा और इसकी सूचना आग की तरह फैली तो तमाशबीनों की भीड़ लग गई। लोग गाड़ियों में भर भरकर खताड़ी मोहल्ले में पहुँच गए । बाघ भागकर दो मकानों के भीच गली में जाकर बैठ गया। लोगों ने वहां भी उसका पीछा किया और हल्ला मचाना शुरू कर दिया । इसी बीच वहां सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस पहुंच गई और सभी को पीछे हटने को कहा। अंधेरे के कारण बाघ से आम जन को बचाना और भी बड़ी चुनौती बन गई । पुलिस ने स्पीकर में लोगों को बाघ से खतरे की चेतावनी दी।
कॉर्बेट की टीम ने बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ने के लिए कई फायर किये । बाघ जंगल के किनारे बनी सुरक्षा दीवार को पार नही कर सका और डरकर एक नाले के स्लैब के नीचे बैठ गया। वन अधिकारियों के अनुसार बाघ उम्रदराज है और चोटिल भी दिख रहा है। उन्होंने बताया कि बाघ को वापस जंगल मे पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने ये भी बताया कि बाघ आदमखोर नहीं है बल्कि राह भटककर मोहल्ले में पहुंच गया है जिसे रैस्क्यू कर लिया गया है और उपचार के बाद जंगल मे छोड़ दिया जाएगा ।