धनंजय ढौंडियाल
प्रदेश में पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 6, दूसरे का 11 और तीसरे का मतदान 16 अक्टूबर को होगा। वहीं बीजेपी ने इस चुनाव को लेकर अपनी कमर कस दी है और बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।
“उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी सभी 12 जिलों में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान छह, दूसरे का 11 और तीसरे का मतदान 16 अक्टूबर को होगा। नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी। 21 अक्टूबर को मतगणना शुरू होगी। वहीं चुनाव की तारीख तय होते ही बीजेपी ने अपनी कर कस ली है। बीजेपी प्रदेश कार्यलय में चुनाव के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में हुई।”
अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
“चुनाव की तैयारियों में जहां बीजेपी लग गई है, वहीं चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 21 अक्टूबर को मतगणना शुरू होगी। चुनाव की तारीख तय होने के बाद सीएम रावत ने कहा कि सरकार की पूरी जिम्मेदारी है कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो और सरकार चुनाव आयोग का सहयोग करे।”
त्रिवेंद्र सिंह रावत, सीएम उत्तराखंड
चुनाव की तारीखें तय होने के बाद अब बीजेपी अपने पिछले चुनावों की बड़ी जीत को दोहराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बैठक तो की ही जा रही है, साथ ही ग्राउंड जीरों में भी बीजेपी की तैयारियां काफी पुख्ता नजर आ रही हैं।