अनुज नेगी
पौड़ी।जनपद पौड़ी के कोटद्वार नगर निगम व प्रदेश सरकार की निष्क्रियता के चलते ट्रेेेचिंग ग्राउण्ड की समस्या हल न होने के कारण शमसान घाट के मुख्य द्वार तक कूड़े का डम्प लगने से जनता ने निकाली नगर निगम कोटद्वार व प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकालकर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि कूड़े की बदूब के कारण मुक्तिधाम में जाना भी मुश्किल हो रखा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्या के निस्तारण की मांग की। जल्द ही मांग पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
वही दूसरी ओर लैंसडौन बीजेपी विधायक दलीप रावत की पत्नी नीतू रावत एवं मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष दीनानाथा भाटिया के नेतृत्व में स्थानीय हिन्दू पंचायती धर्मशाला, झण्डाचौक, बदरीनाथ मार्ग से होते हुए तहसील परिसर तक नगर निगम व प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकाली गई।
इस दौरान लोगोें ने नगर निगम व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तहसील परिसर में सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम कोटद्वार के खोह नदी के किनारे बने टेंचिंग में चालीस वार्डो का कूड़ा जमा किया जा रहा है।
टेंचिंग ग्राउण्ड के कूड़े में बार-बार शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी जाती है, कूड़े के धुएं से स्टेडियम व घनी आबादी वाली झूला बस्ती सहित आसपास स्थिति अन्य बस्तियों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कूड़े की बदबू से स्थानीय लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रखा है। जब लोग दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम में एकत्रित होते है तो वहां खड़ा नहीं रहा जाता है, क्योंकि गीले कूड़े से दुर्गन्ध आती है।