नीरज उत्तराखंडी/पुरोला उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की जनपद भर में नशे को जड़ से खत्म करने की मुहिम के तहत पुलिस की मुहिम जारी है। मुहिम के तहत शनिवार सुबह अंग्रेजी शराब के जखीरे को पकड़ने में पुरोला पुलिस के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर बडोला के नेतृत्व व थानाध्यक्ष ऋतुराज की देख रेख में चौकी प्रभारी चंद्रशेखर नॉटियाल ने पुलिस टीम के साथ शनिवार सुबह मुखबीर की सूचना पर विकास नगर से पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणधीन भवन की ईंटे लेकर आ रहे ट्रक संख्या एचपी 63डी2086 की तलाशी में 164 पेटी चंड़ीगढ़ ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब जिसमे 54 पेटीयो में बोतल,60 पेटियों में हॉफ समेत 50 पेटियो में क्वाटर रॉयल रम ब्राण्ड की 164 पेटियां बरामद हुई, पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर बडोला ने बताया कि शराब का जखीरा ईंटो से भरे ट्रक में भर कर लाया जा रहा था जिसकी मुखबीर की सूचना पर शनिवार सुबह पुरोला नौगांव मोटर मार्ग लीसा डिपो के पास तलासी के दौरान 164 पेटी चंड़ीगढ़ ब्रांड की शराब बरामद कर चालक गुलाम पुत्र लाली निवासी ग्राम हेडसू पोस्ट अटाल तहसील त्यूणी को गिरफ्तार किया कर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। शराब चुनावी मकसद से लाने का अंदेशा है।
बुडोला ने बताया कि ट्रक सीज कर दिया गया है साथ ही ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है पुलिस कप्तान ने शराब पकड़ने वाली टीम को 2500 रूपये इनाम देना घोषित किया है। बुडोला ने बताया कि मामले की जांच को पुलिस टीम बना दी गयी है जो जल्दी ही शराब लाने वाले व शराब लाने के परियोजन का पता लगा लेगी। शराब पकड़ने वाले दल में उप निरीक्षक चंद्रशेखर नौटियाल कांस्टेबिल भोपाल सिह,ममलेश रावत,कुंवर सिंह आदी शामिल थे।
दूसरी ओर थाना मोरी पुलिस ने मुखवीर सूचना पर जरमोला में शुक्रवार देर सांय 4.15 ग्राम स्मेक के साथ गैंचवाण गांव थाना मोरी निवासी राजीव पुत्र भूप सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।