मतपत्र पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न होने पर एक वोट से हार गई चंद्रप्रभा
जिला निर्वाचन अधिकारी से लगाई हस्तक्षेप की गुहार
गोपेश्वर। पोखरी विकास खंड के खाल गांव में एक मत से पराजित हुई ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी चंद्रप्रभा ने एक मतपत्र पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न होने पर उसे अवैध घोषित करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाई है।
खाल गांव में ग्राम प्रधान प्रत्याशी चंद्रप्रभा को 68 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि जीती प्रत्याशी प्रियंका देवी को 69 मत मिले हैं। चंद्रप्रभा का कहना है कि एक मतपत्र पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं, जबकि वह मत उनके पक्ष में गया है।
उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में रुद्रप्रयाग जिले के जोंला गांव में भी प्रधान पद पर इसी प्रकार की अड़चन आई थी, जिस पर न्यायालय ने बिना हस्ताक्षर वाले मतपत्र को वैध करार दिया था। उन्होंने भी न्यायालय की शरण लेने का निर्णय भी लिया है।